जुबिली न्यूज डेस्क
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ‘एनिमल’ ने जहां 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 784 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है, वहीं इसमें बॉबी देओल के 15 मिनट के रोल की हर तरफ तारीफ हो रही है। एक तरह जहां फिल्म को दर्शकों के एक हिस्से ने महिला विरोधी और हिंसक बताकर खारिज किया है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री ने इसकी तारीफ के पुल बांधे हैं। लेकिन इसी बीच बॉबी देओल के बड़े भाई सनी देओल ने कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर फैंस को झटका लग सकता है।
सनी ने अब कहा है कि उन्हें भी ‘एनिमल’ में कुछ चीजें बिल्कुल पसंद नहीं आई हैं। यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ से बातचीत में सनी देओल ने कहा कि उन्होंने ‘एनिमल’ देखी है और वह भाई बॉबी देओल की परफॉर्मेंस से बेहद खुश हैं। सनी ने आगे कहा, ‘फिल्म अच्छी है, लेकिन कुछ चीजें हैं जो मुझे पसंद नहीं आईं।
ये चीजें मुझे अपनी फिल्मों सहित कई फिल्मों में पसंद नहीं हैं। मुझे लगता है कि एक व्यक्ति के तौर पर मुझे किसी भी चीज को पसंद करने या नापसंद करने का अधिकार है। हालांकि, कुल मिलाकर यह एक अच्छी फिल्म है। संगीत बहुत अच्छा है और यह सीन्स के साथ मेल खाता है। बॉबी तो बॉबी है। अब वह लॉर्ड बॉबी है।’ सनी ने आगे इस पर यह नहीं बताया कि उन्हें कौन सी चीजें या सीन्स पसंद नहीं आए।
कई सीन्स की हो रही आलोचना
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ में बॉबी देओल ने अबरार हक का किरदार निभाया है। वह रणबीर कपूर के किरदार रणविजय का कट्टर दुश्मन है। फिल्म के कई सीन्स पर लोगों ने आपत्ति दर्ज की है। इसमें महिलाओं संग बदतर व्यवहार, हद से ज्यादा खून खराबा और पत्नी संग बुरे सलूक लोगों के निशाने पर है। फिल्म में बॉबी के किरदार अबरार को अपनी तीसरी पत्नी का शादी के ठीक बाद यौन शोषण करते हुए दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें-‘बिग बॉस 17’: मुनव्वर को सुनाई गई अंकिता और डॉक्टर के बीच की बातचीत, क्या होगा घरवालों का फैसला?
इसको लेकर भी फिल्म की आलोचना हुई है। हालांकि, बॉबी देओल ने इस पर हाल ही ‘द क्विंट’ से बातचीत में कहा, ‘मैं किसी भी चीज को प्रमोट करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। एक एक्टर के तौर पर मैं एक किरदार को निभाने की कोशिश करता हूं। हम उस किरदार के जरिए यह दिखाते हैं कि उसका दिमागी फितूर क्या करने में सक्षम है, वह किस तरह का व्यक्ति है?’
मानसी तक्षक ने रेप सीन पर तोड़ी चुप्पी
इससे पहले, फिल्म में बॉबी देओल की तीसरी पत्नी का किरदार निभाने वाली मानसी तक्षक ने भी मैरिटल रेप के इस सीन पर चुप्पी तोड़ी। एक्ट्रेस ने ‘जूम एंटरटेनमेंट’ से कहा, ‘फिल्म में बॉबी सर का किरदार ऐसा था कि उसे शादी के वक्त भाई की मौत की खबर मिलती है। यह बात उस किरदार को ऐसे सिचुएशन में डाल देती है, जहां वह कुछ भी सीधा नहीं सका। वह जानवरों जैसा बर्ताव करने लगता है और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पत्नियों के पास आता है। मुझे नहीं लगता कि यह किसी प्रकार का हमला करना नहीं था।’