जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश के जाने-माने एक्टर और सांसद सनी देओल इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल बॉलीवुड के सुपर स्टार और भाजपा सांसद सनी देओल को बड़ी राहत मिल गर्ई थी जब उनका मुंबई के जुहू में स्थित बंगले की नीलामी रोक लगा दी गई।
इस बीच सनी देओल अपनी राजनीति पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सनी देओल ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. सनी देओल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वो पार्टी का उम्मीदवार नहीं बनेंगे. एक्टिंग ही उनका चुनाव है।
सनी देओल ने ये भी कहा है कि एक्टिंग में रहते हुए उनका जो दिल करता है वो कर सकते हैं। पर पॉलिटिक्स में अगर वो कुछ कमिट कर दें और फिर उसे नहीं कर पाएं तो उनसे बर्दाश्त नहीं होता है। वो ऐसा नहीं कर सकते. इसीलिए वो सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में आगे रहना चाहते हैं।
बता दे कि कल बॉलीवुड के सुपर स्टार और भाजपा सांसद सनी देओल को बड़ी राहत मिल गर्ई है। दरअसल उनका मुंबई के जुहू में स्थित बंगले की नीलामी रोक लगा दी गई ।
जानकारी मिल रही है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई-ऑक्शन का नोटिस वापस ले लिया है। अब सवाल है कि अचानक से बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई-ऑक्शन का नोटिस वापस क्यों लिया है। इसके पीछे टेक्निकल वजह बतायी जा रही है लेकिन कांग्रेस को ये पसंद नहीं आया है और उसने निशाना साधा है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, ‘कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू में स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक का 56 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है।
आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। आश्चर्य है कि ऐसे कौन से ‘तकनीकी कारण’ हैं, जिसके कारण यह फैसला बदला गया।’
विज्ञापन के अनुसार सनी विला की नीलामी 25 सिंतबर को होनी थी। ऑक्शन के लिए बैंक की तरफ से प्रॉपर्टी की कीमत 51.43 करोड़ रखी गई थी। इस खबर सनी देओल्स ने खुद पुष्टि की थी और उनकी तरफ से कहा गया था कि नोटिस में मेंशन किया गया अमाउंट सही नहीं है लेकिन वो एक से दो दिन सारा पैसा देंगे।