जुबिली न्यूज डेस्क
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2′ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी रिलीज होगी. एक ही दिन दो बड़े सितारों की फिल्म पर्दे पर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन दोनों ही टॉप स्टार की फिल्मों के क्लैश को लेकर भी इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. अब खुद सनी देओल ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर रिएक्ट किया है.
जहां एक तरफ सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ तारा सिंह और सकीना की कहानी को लेकर आ रही हैं, वही दूसरी और अक्षय कुमार की बैक-टू-बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद एक और फिल्म ‘ओएमजी 2’ रिलीज होने वाली है. अक्षय के करियर के लिए ये फिल्म बेहद खास है. खुद एक्टर को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं कि ये उनके करियर को नई दिशा दे सकती है.इन दो फिल्मों के क्लैश को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. अब तो सनी देओल ने इन फिल्मों के टक्कर को लेकर जवाब दिया है.
सवाल पर फूटा सनी देओल का गुस्सा
बता दे कि सिल्वर स्क्रीन पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने वाली है, क्योंकि यह दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को एक ही दिन रिजीज होने वाली है. ऐसे में बड़े पर्दे पर ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के बीच महाक्लैश देखने को मिलेगा. हाल ही में अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के क्लैश पर सनी देओल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि साल 2001 में उनकी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ आमिर खान की ‘लगान’ के साथ क्लैश हुई थी.
ये भी पढ़ें-बसपा को बड़ा झटका, दो बड़े नेता बीजेपी में हुए शामिल
एक्टर ने कहा कि उन्हें समझ ही नहीं आता कि लोग फिल्मों को कंपेयर क्यों करने लगते हैं. 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के कलेक्शन को याद करते हुए बताया, “गदर ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. लोगों को लगा कि यह मसाला फिल्म है, ये पुरानी टाइप की फिल्म होगी, वहीं दूसरी ओर, लोगों का मानना था कि लगान एक क्लासिक फिल्म हैं.