जुबिली न्यूज डेस्क
‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के दूसरे एपिसोड में ‘गदर 2’ एक्टर सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ पहुंचे थे। इस चैट शो पर पेट की बातें निकलवाने में माहिर करण जौहर ने सनी देओल से भी काफी कुछ उगलवाया है। यहां तक कि उन्होंने ये भी बता दिया कि उन्हें शाहरुख, सलमान और अक्षय कुमार की कौन-कौन सी आदतें बुरी लगती हैं।
करण ने हमेशा की तरह एक्टर्स की अंतड़ियों को खंगालने की कोशिश की और उन्हें सफलता भी मिली। करण जौहर ने अपने इस शो में रैपिड फायर राउंड में सनी देओल से शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार की खूबियों और खामियों को लेकर सवाल किया। जैसा कि हम सभी सालों से ये बात जानते हैं कि करियर के शुरुआत में ही शाहरुख खान और सनी देओल के बीच आपसी मनमुटाव रहा था और कई साल तक दोनों में कोई बातचीत भी नहीं हुई।
फिल्म ‘डर’ के सेट पर दोनों के बीच शुरू हुए विवाद के बाद फिर कभी शाहरुख और सनी साथ नजर नहीं आए। हालांकि, इतने साल बाद जहां सनी की फिल्म ‘गदर 2’ ने बवाल मचा दिया, वहीं शाहरुख की ‘जवान’ ने भी रेकॉर्ड पर रेकॉर्ड बनाए। इस शो पर सनी देओल ने शाहरुख की खूबियों और और खामियों पर भी चर्चा की।
शाहरुख में कौन सी बात उन्हें नहीं हैं पसंद
सनी ने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है कि शाहरुख इतने मेहनती हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें एक्टर में क्या नापसंद है। सनी ने कहा- उन्होंने एक्टर्स को सामान की तरह बना दिया है। सनी की ये बातें सुनकर उनका रिस्पॉन्स देख करण बोल उठे- ओह गॉड। सनी का इशारा संभवत: शाहरुख खान के कई ब्रांड डील की तरफ था। शाहरुख स्टील रॉड्स से लेकर होम फर्निशिंग और विमल इलायची जैसे हर तरह के प्रॉडक्ट का चेहरा हैं।
अक्षय बात जो सनी देओल को अच्छी नहीं लगती
सनी से जब अक्षय कुमार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लगता है ये देखकर कि वो लाइफ में कितने अनुशासित हैं। वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें अक्षय की ये बात पसंद नहीं कि वो हर साल इतनी सारी फिल्में रिलीज करते हैं। इस साल अक्षय की ‘सेल्फी’, ‘ओएमजी 2’ और ‘मिशन रानीगंज’ रिलीज हुईं। उनकी लगभग आधा दर्जन फिल्में भी पाइपलाइन में हैं, जिसमें ‘वेलकम टु द जंगल’, ‘हेरा फेरी 3’, सोरारई पोटरू रीमेक फिल्म के अलावा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सिंघम अगेन’ शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस को इंडिया गठबंधन में इंटरेस्ट नहीं, जानें सीएम नीतीश ने ऐसा क्यों कहा
सनी ने बताई सलमान खान की खूबी और खामी
जब सनी से सलमान खान की खूबी और खामी के बारे में करण ने पूछा तो उन्होंने शानदार जवाब दिया। सनी ने कहा कि सलमान काफी दिलदार हैं और उनकी यही अंदाज उन्हें काफी पसंद है। वहीं सनी ने ये कहा कि वह हर किसी को बॉडी बिल्डर बनाने की कोशिश करते हैं। बॉबी ने भी ‘मामू’ सलमान खान के बारे में कुछ बातें कही और बताया कि कैसे उन्होंने ‘रेस 3’ में उन्हें रोल ऑफर किया था। सलमान ने उनसे पूछा था- शर्ट उतारेगा?