Tuesday - 29 October 2024 - 6:08 PM

सनी व अजीम रहमान ने द दिल्ली कैफे क्लब को दिलाई जीत

  • प्रथम आइरिस क्राउन स्कूल कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
  • नाइट क्रिकेट क्लब की जीत में चमके आकाश व मुशाहिद

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सनी मेहरोत्रा (97) रन की आतिशी पारी और अजीम रहमान (4 विकेट) की गेंदबाजी से द दिल्ली कैफे क्लब ने प्रथम आइरिस क्राउन स्कूल कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एनडीबीजी क्लब को 5 विकेट से पराजित किया।

एक अन्य मैच में नाइट क्रिकेट क्लब ने कैरियर क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से मात दी।

कैरियर क्रिकेट ग्राउंड पर द दिल्ली कैफे के खिलाफ एनडीबीजी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज गुरबिंदर सिंह ने 46 रन की पारी खेली। उनके बाद अजय कुमार ने 39 व मोहम्मद जावेद ने 28 रन का योगदान किया। द दिल्ली कैफे क्लब से अजीम रहमान ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। रिजवी को दो विकेट मिले।

जवाब में द दिल्ली कैफे क्लब ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम ने 38 रन पर दो विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज करुणेश उपाध्याय ने 24 रन बनाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे सनी मेहरोत्रा ने 57 गेंदों पर 9 चौके व 4 छक्के से नाबाद 97 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। एनडीबीजी क्लब से अजहर को दो विकेट मिले।

दूसरे मैच में नाइट क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ द मैच आकाश त्रिपाठी (58) व मोहम्मद मुशाहिद (62) के अर्धशतकों से कैरियर क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया। कैरियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज अफसर सिद्दीकी (93 रन, 70 गेंद, 13 चौके, 3 छक्के) ने तूफानी पारी खेली। उनका साथ देते हुए आमिर अहमद ने 22 रन जोड़े। इसके अलावा जय सिंह ने 32 व केन्नी ने नाबाद 17 रन बनाए। नाइट क्रिकेट क्लब से आकाश त्रिपाठी को 3 विकेट मिले। जवाब में नाइट क्रिकेट क्लब ने 18.1 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

जीत में मो.मुशाहिद ने 41 गेंदों पर 6 चौके व दो छक्के से 62 रन और आकाश त्रिपाठी ने 32 गेंदों पर 9 चौके व एक छक्के से नाबाद 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विजय राज ने नाबाद 40 रन बनाए। कैरियर क्रिकेट क्लब से डा.प्रियेश को तीन विकेट मिले।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com