जुबिली न्यूज डेस्क
नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने अंतरिक्ष से लौटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता विलियम्स ने अपने अंतरिक्ष से धरती पर लौटने और भारत के बारे में भी चर्चा की.
उन्होंने कहा, “यह सच में एक चमत्कार जैसा है कि हमारा शरीर कैसे बदलाव के साथ खुद को ढाल लेता है. जब मैं पहले दिन वापिस आई, तो हम सभी थोड़ा लड़खड़ा रहे थे. यह सच में कमाल की बात है कि सिर्फ 24 घंटों में हमारा नर्वस सिस्टम काम करने लगता है. हमारा दिमाग समझ जाता है कि क्या हो रहा है.”
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनीता विलियम्स से भारत को लेकर भी सवाल पूछा गया था. जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “भारत एक शानदार देश है. हर बार जब हम हिमालय के ऊपर से गुजरे, तो बुच विलमोर ने वहां के कुछ बेहद खूबसूरत नज़ारे अपने कैमरे में कैद किए.”
सुनीता विलियम्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह भारत आएंगी. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गईं नासा की अंतरिक्ष यात्री और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स 286 दिनों के बाद 19 मार्च को पृथ्वी पर लौटीं.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में बदले गए कई जगहों के नाम, जानें नए नामों की सूची
286 दिनों तक स्पेस स्टेशन पर रहते हुए सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 900 घंटों तक रिसर्च की और इस दौरान उन्होंने 150 वैज्ञानिक प्रयोग किए.