जुबिली स्पेशल डेस्क
पश्चिम बंगाल में इस साल चुनाव होना है। ऐसे में वहां पर सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। बंगाल में इस समय तृणमूल कांग्रेस की वहां पर सरकार है। हालांकि बीजेपी अब वहां पर पहले से ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है।
ममता की सरकार को बीजेपी चुनौती दे रही है। हालांकि पश्चिम बंगाल में कब चुनाव होगा कि इसको लेकर चुनाव आयोग ने कोई घोषणा नहीं की है लेकिन वहां चुनाव की तैयारी में चुनाव आयोग जुट गया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान कहा है कि एक लाख से ज्यादा पोलिंग बूथों पर मतदान कराने की योजना है।
कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है। सुनील अरोड़ा ने बताया कि राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की गई है। इस चर्चा में कई लोगों ने कहा कि बड़ी संख्या में सीएपीएफ की तैनाती की जाए और पोलिंग स्टेशन पर वीडियोग्राफी हो ताकि मतदान ठीक से हो सके।
Due to COVID, the number of polling stations has been increased. Earlier West Bengal had 78,903 polling stations. Now the state has 1,01,790 polling stations. All polling stations shall be at the ground floor level: CEC Sunil Arora, on upcoming West Bengal Elections https://t.co/hnLP5illFw
— ANI (@ANI) January 22, 2021