Monday - 28 October 2024 - 10:11 AM

सूरज उगल रहा आग, गर्मी ने छुड़ाये छक्के

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी के तल्ख तेवरों के बीच पूर्वांचल के इक्का दुक्का इलाकों में धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी से तापमान में मामूली गिरावट आयी है। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी से राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नहीं है।

अगले 72 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है जबकि बुधवार को पश्चिमी इलाकों में आंधी पानी के आसार है। मौसम के फौरी बदलाव से तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है हालांकि इस दौरान लू के गर्म थपेड़े लोगों को बेचैन करेंगे।

गर्मी के प्रचंड तेवरों के चलते साप्ताहिक अवकाश वाले दिन रविवार को लखनऊ समेत राज्य के अन्य शहरों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, हालांकि शाम ढलने के साथ बाजार और माल गुलजार हो गये। देर शाम तक पार्कों में बच्चों ने मस्ती की।

गर्मी के कारण लखनऊ प्राणि उद्यान में आमतौर पर सन्नाटा पसरा रहा। वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिये चिडियाघर प्रशासन ने कूलर के इंतजाम किये है।

मौसम विभाग के अनुसार बुंदेलखंड में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जबकि पूरब में तापमान 40 डिग्री के करीब बना रहा। रविवार को बांदा में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि झांसी में 46 डिग्री, वाराणसी में 43 डिग्री, इलाहाबाद और आगरा में 45 डिग्री, लखनऊ और कानपुर में 41 डिग्री तथा हरदोई में 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

रात भी अपेक्षाकृत गर्म रही जब बांदा और झांसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री, इलाहाबाद, आगरा, लखनऊ और वाराणसी में 29 डिग्री, हरदोई और कानपुर में 28 डिग्री सेल्सियस रहा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com