लखनऊ. असीम बारिक और आदित्य सिंह की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बुल्स क्रिकेट क्लब ने समर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में संसारा पार्क अकादमी को 176 रनों से पराजित कर दिया.
उत्तर रेलवे स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बुल्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बनाए असीम बारिक ने 54 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 73 रन बनाए जबकि आदित्य सिंह ने 44 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेली.
वैभव मिश्रा ने 23 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाए प्रतीक पांडे ने 25 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 35 रनों का योगदान दिया संसारा अकादमी की ओर से निशांत भाटी ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि पराग नागर और धोनी सिंहने भी दो-दो विकेट प्राप्त करने में सफलता हासिल की.
जवाब में संसारा अकादमी 16.5 ओवर में मात्र 68 रनों पर सिमट गई ध्रुव भाटी ने 10 तथा पराग नागर ने 13 रन बनाए अन्य बल्लेबाज दहाई अंक को नहीं पार कर पाए क्लब की ओर से हर्ष पाल ने चार विकेट लिए जबकि अनिमेष मिश्रा और अभिनव मिश्रा ने दो-दो विकेट लिया.