देहरादून । उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में ड्रिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, देहरादून द्वारा 15 से 29 जून तक 15 दिवसीय अंडर-19 राज्य स्तरीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसे उत्तराखण्ड क्रिकेट फाउन्डेशन द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। युवा क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए इस ग्रीष्म कालीन नि:शुल्क कैप का आयोजन रेंजर्स क्रिकेट ग्राउण्ड, देहरादून में होगा। इस समर कैप का आयोजन विपेेश गुप्ता, निदेशक जावेद, निदेशक उत्तराखण्ड क्रिकेट फाउण्डेशन की देख-रेख में किया जा रहा है।
उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य/ निदेशक व सचिव दिव्य नौटियाल के संरक्षण में आयोजित हो रहे इस ग्रीष्म कालीन क्रिकेट कैप के लिए खिलाडिय़ों का आनलाईन फ्री पंजीकरण किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 10 जून है। पंजीकरण करवाने वाले केवल 150 खिलाडिय़ों को कैप में प्रवेश दिया जायेगा।
खिलाडिय़ों का चयन तीन सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा। चयन समिति के सदस्य अशोक घिल्डियाल, भुवन चंद्र हरबोला और वीरेन्द्र रौतेला होंगे। कैप में 19 वर्ष से कम आयु केे खिलाडिय़ों को बीसीसीआई द्वारा प्रमाणित लेवल-1 व लेवल-2 कोच एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षित करेंगे। कैप में उच्चस्तरीय क्रिकेट प्रशिक्षण, फिजिओथिरेपी, फिटनेस मशीनों, बालिंग मशीनों जैसी सुविधाओं के साथ खिलाडिय़ों के कौशल विकास की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रतिभागी खिलाड़ी जिला एवं राज्य क्रिकेट लीग में मैच भी खेल सकेंगे।