जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मुगलसराय और इलाहाबाद की तरह से अब सुल्तानपुर का नाम भी कुछ लोगों की आंखों में खटकने लगा है. ऐसे लोग यह चाहते हैं कि जिस तरह से मुगलसराय और इलाहाबाद का नाम बदल दिया गया वैसे ही सुल्तानपुर के नाम को भी बदल दिया जाए. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सुल्तानपुर के विधायक विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में साफ़ तौर पर यह कहा है कि सुल्तानपुर का नाम अब आंखों में खटकने लगा है. इसका नाम बदलकर कुशभवनपुर कर दिया जाए.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विनोद सिंह ने लिखा है कि सुल्तानपुर अयोध्या और प्रयागराज जैसे पवित्र धामों के बीच में है. इस जिले में मकरीकुंड, सीताकुंड और विजेथुआ जैसे महत्वपूर्ण पौराणिक स्थल हैं. इस तथ्य के पौराणिक साक्ष्य हैं कि हम सब के आराध्य भगवान राम के पुत्र कुश ने इस जिले को अपनी राजधानी बनाया था और इसका नाम कुशभवनपुर रखा था. बाद के खिलजी बादशाह ने अपनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए इसका नाम सुल्तानपुर रख दिया.
विनोद सिंह ने लिखा है कि आज के प्रजातांत्रिक युग में सुलतान जैसे नाम जनता की आंखों में खटकते रहते हैं. जनता के लिए यह संवेदनशील मुद्दा है और जनता इसके लिए कई बार आन्दोलन भी कर चुकी है.
इसी 25 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान कटका में मेरे समर्थन में हुई जनसभा में आपने भी इस मुद्दे को उठाया था. सांस्कृतिक प्रतीकों को बचाने के लिए यह ज़रूरी है कि सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का सुरक्षा घेरा और कसा गया, जानिये कैसी है मुख्यमंत्री की सुरक्षा
यह भी पढ़ें : बुलेटप्रूफ हुआ गोरखनाथ मन्दिर, अब सीएम योगी खुद परखेंगे सुरक्षा चक्र की मजबूती
यह भी पढ़ें : आम आदमी की सीएम योगी से होगी अब सीधी बात
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…