जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अंतिम मुग़ल सम्राट बहादुर शाह ज़फर के परपोते की विधवा सुल्ताना बेगम ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर लाल किले पर मालिकाना हक़ माँगा. इस याचिका में सुल्ताना बेगम ने कहा कि जब ईस्ट इंडिया कम्पनी ने मुग़ल शासक को जबरन किले से निकालकर लाल किले पर कब्ज़ा कर लिया था. जब लाल किला भारत सरकार को वापस मिल गया तो यह अब हमें मिलना चाहिए क्योंकि हम अंतिम मुग़ल सम्राट के वंशज हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस रेखा पल्ली ने सुल्ताना बेगम की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि उन्हें अदालत का दरवाज़ा खटखटाने में बहुत देर हो चुकी है. अदालत ने कहा कि जब यह मामला 1857 से 1947 के बीच का है तो फिर यह शिकायत आज क्यों? जिस समय मुग़ल सम्राट को देश से निर्वासित किया गया था उसी समय आपके पूर्वजों को यह मुकदमा दायर करना चाहिए था. जब उन्होंने तब ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो अब भारत सरकार के खिलाफ याचिका कैसे दायर की जा सकती है.
यह भी पढ़ें : KMC चुनाव परिणाम को ममता ने बताया राष्ट्रीय जनादेश, बीजेपी ने कहा तमाशा
यह भी पढ़ें : शहीदों के परिजनों को पीएनबी ने सौंपे एक-एक करोड़ के चेक
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने पूछा बाबा का बुल्डोज़र लखीमपुर में कब चलेगा
यह भी पढ़ें : संसद के भीतर भी पहुंचा कोरोना संक्रमण का डर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट