जुबिली न्यूज डेस्क
जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर लिखा है। दिल्ली एलजी के सामने उसने जो मुद्दे उठाए हैं, अगर वे गलत साबित हुए तो वह फांसी पर लटकने के लिए तैयार है. अपने वकील के माध्यम से भेजे गए अपने प्रेस लेटर में सुकेश ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि जैसा कि आपने और आपके सहयोगियों ने कहा है, अगर दिल्ली के एलजी के सामने पेश मेरा कोई भी मुद्दा गलत निकला, तो मैं फांसी के लिए तैयार हूं.
सुकेश ने कहा कि लेकिन अगर शिकायत सही साबित होती है, तो आप इस्तीफा दे देंगे और अच्छाई के लिए राजनीति से संन्यास ले लेंगे. सुकेश ने लिखा, “मैं चुप रहा और सब कुछ नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जेल प्रशासन से मिल रही आपकी लगातार धमकियों और दबाव के चलते जैन ने मुझे पंजाब और गोवा चुनावों के दौरान पैसा देने के लिए कहा.
नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश
सुकेश चंद्रशेखर ने आप नेताओं के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि वह दिल्ली एमसीडी चुनावों से पहले भाजपा के इशारे पर पार्टी और उसके नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश कर रह था. उसने लेटर में कहा कि केजरीवाल अब यह मत कहिए कि यह सब चुनाव के कारण किया जा रहा है. आप मुझे अच्छे से जानते हो. इसलिए भ्रम में न रहें कि जो कुछ मैंने कहा है उसकी गवाही नहीं दूंगा, उसके खिलाफ सबूत नहीं दूंगा. जो कुछ मेरे पास है, वह सब मैं दूंगा, जिसे तुम भली-भांति जानते हो. क्योंकि तुम्हारा मुखौटा उतरने वाला है. कृपया केजरीवालजी चुनाव जीतने के बारे में सपना न देखें क्योंकि लोग सब कुछ देख रहे हैं, आपका नाटक अब और काम नहीं करेगा. आपके कर्म, आपके झूठ, आप निश्चित रूप से बुरी तरह हार जाएंगे.
सुकेश ने सीबीआई जांच की मांग की
सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखे नए पत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध किया. दिल्ली एलजी को लिखे अपने पत्र में चंद्रशेखर ने कहा कि ‘मैं आपसे एक तत्काल सीबीआई जांच का निर्देश देने और मुझे प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति देने का अनुरोध करता हूं क्योंकि दबाव बहुत अधिक हो रहा है.