जुबिली न्यूज डेस्क
शाहरुख खान की लाडली सुहाना जल्द ही फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाली हैं लेकिन डेब्यू से पहले ही किंग खान की बेटी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं जिसका कारण उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा हैं। सुहाना खान फिल्मों में आने से पहले ही एक बड़े ब्रैंड की ब्रैंड एंबैसरडर बन गई हैं।
दरअसल, फिल्मों में आने से पहले सुहाना खान न्यू यॉर्क बेस्ड ब्यूटी ब्रैंड Maybelline की ब्रैंड एंबैसरडर बन गई हैं। बीती रात को मुम्बई में एक इवेंट का आयोजन हुआ, जहां सुहाना खान भी पहुंची थी। इस दौरान सुहाना खान के इस प्रोजेक्ट को लेकर अनाउंसमेंट की गई जिसमें सुहाना खान काफी क्लासी लुक में दिखाई दे रही हैं।
सुहाना ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी खुशी जाहिर और कहा कि वह बहुत खुश हैं कि आज तक जिस प्रोडेक्ट का वो इस्तेमाल करती थी आज उसकी ब्रैंड एंबैसरडर बनी हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि आप लोग वो सब कुछ जल्द देखें जो प्रोडक्ट का एड हैं।
ये भी पढ़ें-यूपी में 2 गांव के 50 लोगों को मुस्लिम समुदाय से किया गया बाहर, जानें मामला
वहीं आपको बता दें कि इसके अलावा सुहाना खान जल्द ही फिल्म ‘द आर्चीज’ में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में सुहाना खान के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा भी हैं।
फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया हैं। इस फिल्म के साथ तीनों का डेब्यू होने वाला है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं क्योंकि इस फिल्म में सुहाना खान को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें-ओम प्रकाश राजभर ने जारी की मेयर की लिस्ट, जानें PM मोदी के गढ़ से किसे उतारा