जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. लगातार हो रही बारिश ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में हालात बहुत बिगाड़ दिए हैं. कहीं बाढ़ आ गई है तो कहीं भूस्खलन हो रहा है. महाराष्ट्र में अब तक 136 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड़ तालुका के तालिये गाँव की हालत बहुत खराब है.यह छोटा सा गाँव है, यहाँ की आबादी सिर्फ 120 है मगर यहाँ हालत यह है यहाँ हुए भूस्खलन के बाद हर तरफ सन्नाटा छाया है. इस गाँव में कोई रोने वाला भी नहीं बचा है. 49 लोगों की लाशें मिल चुकी हैं. 47 लापता हैं. 12 लोग घायल हैं.
बताते हैं कि आधी रात को 100 फिट की ऊंचाई से एक बड़ा पत्थर सीधे गाँव पर गिरा और देखते ही देखते सब कुछ खत्म हो गया. हादसे के वक्त गाँव में 120 लोग थे मगर अब हादसे के बारे में डीटेल में बताने वाला भी कोई नहीं है. बताते हैं कि इस गाँव में प्रशासन ने किसी भी तरह का एलर्ट नहीं किया था. सब कुछ अचानक से हुआ. इसीलिए किसी को बचने का मौका भी नहीं मिला.
बताया जाता है कि तेज़ बारिश के वक्त प्रशासन ने गाँव के लोगों को गाँव से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया था मगर बारिश रुक जाने के बाद सभी अपने घरों को लौट आये थे. प्रशासन ने यह नहीं बताया था कि खतरा अभी टला नहीं है वर्ना कोई लौटता ही नहीं.
यह भी पढ़ें : आक्सीजन की कमी से मौत नहीं वाले मामले में इस स्वास्थ्य मंत्री ने किया केन्द्र सरकार पर पलटवार
यह भी पढ़ें : वुहान लैब का ऑडिट कराने से चीन ने किया इंकार
यह भी पढ़ें : इस केस की तरफ लगी हैं लालू यादव के परिवार की निगाहें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…
इस हादसे के बाद रायगढ़ के सतारा और कोंकड़ में अगले कुछ दिनों का एलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक तेज़ बारिश का एलान किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हज़ार रुपये की सहायता देने का एलान किया है.