जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा….! जय हिन्द! जैस नारों से आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की शनिवार को 125वीं जयंती है।
इस अवसर पूरा देश उनको याद कर रहा है। इतना ही नहीं देश हर हिस्सों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायी जा रही है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के सौजन्य से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर निराला नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर न्यायमूर्ति राघवेंद्र कुमार ने नेताजी को याद करते हुए अपनी बात रखी।
इस अवसर पर नेताजी की 125वीं जयन्ती के अवसर पर नेताजी का पसंदीदा 125 किलोग्राम का मोतीचूर का लड्डू भी महासभा की ओर से तैयार किया गया और लोगों के बीच वितरित किया गया।