जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी की राजधानी लखनऊ से एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आज तक आपने बिजली चोरी का मामला सुना होगा लेकिन यहां तो कुछ अलग ही मामला देखने को मिला है। बिजली मीटर में फर्जीवाड़े का बहुत से मामले देखे होगें लेकिन हद तो तब हो गई जब एक शख्स ने अनजाने में बिजली विभाग के इंजीनियर को ही मीटर स्लो करने की ऑफर दे डाली। जिसकी सूचना इंजीनियर ने पुलिस को दे दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पॉलीकार्बन सील और मीटर सीलिंग बुक उसके पास से बरामद की है।
बिजली विभाग इंजीनियर को दिया ऐसा ऑफर
मिली जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ के इंदिरापुरम इलाके का है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के इंजीनियर को प्रशांत गुप्ता नाम के शख्स ने फोन कर बताया कि वो स्मार्ट मीटर को स्लो कर देगा और इसके बदले उसे पांच हजार रुपये देने होंगे।
ये भी पढ़ें-ये देश वर्क फ्रॉम होम को बना रहा कानूनी अधिकार, जानें भारत में क्या हैं नियम?
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह ने उसे अपने घर पर बुला लिया और इस दौरान उन्होंने इंदिरानगर डिविजन के अधिशासी अभियंता घनश्याम और उनकी टीम को भी बुला लिया। दूसरी तरफ उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया। जैसे ही वो शख्स अपने साथी के साथ इंजीनियर के घर पहुंचा उन्हें पकड़ लिया गया। आरोपियों के पास से कुछ औजार और एक प्राइवेट कंपनी का आईडी कार्ड मिला है। इन्हीं औजारों की मदद से ये आरोपी बिजली मीटर में छेड़छाड़ किया करते थे।
पॉलीकार्बन सील और मीटर सीलिंग बुक बरामद
पुलिस ने प्रशांत गुप्ता और उसके साथी दीपक मौर्य को अरविंद के घर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से मीटर की पॉलीकार्बन सील और मीटर सीलिंग बुक भी बरामद की गई है। पुलिस को प्रशांत के फोन पर मीटर में गड़बड़ कैसे करें इससे संबंधित वीडियो भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-कमलनाथ ने नहीं किया ये काम, तो शिवराज ने कहा जनता क्यों करें