न्यूज़ डेस्क।
इंदौर। किसानों को कृषि के लिए मिलने वाले बिजली कनेक्शनों में सब्सिडी बढ़ा दी गई है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने घोषणा कर दी है कि अब किसानों को कनेक्शन के लिए पहले के मुकाबले सिर्फ आधी राशि देनी होगी। इसी के साथ बिल की दर भी आधी कर दी गई है। पांच हॉर्स पॉवर के कनेक्शन के लिए बिजली कंपनी की तय दर 45 हजार 500 रुपए है। इसमें से किसानों को सिर्फ साढ़े तीन हजार रुपए ही देना होंगे। शेष राशि सब्सिडी के तौर पर सरकार बिजली कंपनी को चुकाएगी।
बिजली कंपनी के एमडी विकास नरवाल ने सभी वितरण केंद्रों और 15 जिलों में कृषि कनेक्शनों के लिए नई दर और सब्सिडी में वृद्धि के आधार पर नई दरें लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। बिजली कंपनी के मुताबिक बीते साल तक किसानों को दिए जाने वाले कृषि कनेक्शनों के लिए उनसे 15 प्रतिशत राशि ली जाती थी। 15 प्रतिशत के हिसाब से किसानों को सात हजार रुपए सालाना देना होते थे। अब पांच हॉर्स पॉवर तक के ऐसे कनेक्शनों के लिए किसानों को सिर्फ साढ़े तीन हजार रुपए देना होंगे। यह पैसा भी वे दो किस्तों में दे सकेंगे।
कनेक्शन पर आने वाला शेष 92.50 प्रतिशत खर्च शासन की ओर से बिजली कंपनी को दिया जाएगा। इस तरह हर कनेक्शन पर शासन बिजली कंपनी को 42 हजार रुपए देगा। इसी के साथ अप्रैल से ही कृषि कनेक्शनों के लिए बिजली की दर आधी करने का आदेश भी लागू कर दिया गया है। अप्रैल से सितंबर तक के कृषि कनेक्शनों के बिल भी आधी दर से ही वसूले जाएंगे। आधी दर का लाभ मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों के किसानों को मिलेगा। ऐसे किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा, जिनके कनेक्शन पांच हॉर्स पॉवर से ज्यादा और 10 हॉर्स पॉवर तक हैं।