जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर अर्थव्यवस्था को पटरी पर नहीं लाया गया तो राम मंदिर पर विजय भी पार्टी को नहीं बचा पायेगी।
सुब्रमण्य स्वामी ने एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी की है। उन्होंने चिंता जताते हुए अपनी पार्टी को चेताया है, ‘देश की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि दिल्ली और झारखंड चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि अर्थव्यव्स्था को सही दिशा में ले जाने के लिए काम करना होगा।
इस दौरान स्वामी ने भ्रष्टाचार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड चुनाव में सरयू राय को ठिकाने लगा दिया गया जबकि उनकी ईमानदारी को देखते हुए उनका सम्मान किया जाना चाहिए था।
उन्होंने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका फायदा नजर नहीं आ रहा है। स्वामी ने पूछा कि क्या अयोध्या फैसले का लाभ बीजेपी को खराब अर्थव्यवस्था के कारण मिल जाएगा ? भले ही हम राम मंदिर बनाने के लिए गलियों में निकल रहे हैं, जीत की खुशी में मिठाइयां बांट रहे हैं, रैलियों का आयोजन कर रहे हैं मगर अर्थव्यवस्था अहम मुद्दा है।
सुब्रमण्य स्वामी ने आगे कहा कि कोई चमत्कार ही आर्थिक मोर्चे पर तब्दीली ला सकता है। अच्छी नीतियां खराब स्थिति को बदल सकती हैं। लेकिन आने वाले दिनों में मुझे अच्छी नीतियां नजर नहीं आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : बक्सर में दोहराई गई हैदराबाद जैसी घटना
यह भी पढ़ें : नित्यानंद के आश्रम से गुम लड़की ने क्या शर्त रखी
यह भी पढ़ें : आखिर दाऊद ने फोन से क्यों किया किनारा