जुबली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
सुशांत सुसाइड मामले में अब भाजपा से राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने दखल दिया है। उन्होंने सुशांत सुसाइड मामले में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की चुप्पी पर सवाल उठाया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए ये भी लिखा कि भारत और विदेशों में विशेष रूप से दुबई में इन 3 खान बाहुबलियों द्वारा बनाई गई संपत्ति की जांच की भी जरूरत है। किसने उन्हें बंगले और संपत्ति उपहार में दी और उन्होंने इसे कैसे खरीदा और इस कार्टेलाइजेशन की जांच सीबीआई, आईटी और ईडी की एसआईटी को करनी की जरूरत है। क्या वे कानून से ऊपर हैं?
Presently in the Sushant Rajput case, Ishkaran is looking to see if Sections 306 and/or 308 of India Penal Code read with Article 21 of the Constitution is applicable. That is, whether accepting the Police version of it being a suicide, was the Actor driven to it?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 10, 2020
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या सुशांत राजपूत की कथित आत्महत्या पर बॉलीवुड के तीन बाहुबलियों सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान चुप हैं?’ यही नहीं, रूपा गांगुली और शेखर सुमन के बाद उन्होंने भी सुशांत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘मैंने ईशकरण को संभावित सीबीआई मामले या पीआईएल या आपराधिक शिकायत मामले के लिए सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले को संसाधित करने के लिए कहा है।’
उन्होंने आगे लिखा कि एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के संबंध में सभी आवश्यक दस्तावेजों को संसाधित करने के लिए कहा है, ताकि मामले को सीबीआई द्वारा जांच के योग्य बनाया जाए। फिलहाल ईशकरण यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस मामले में आर्टिकल 21 के साथ-साथ आईपीसी के सेक्शन 306 या 308 लागू होते हैं। या तो पुलिस के वर्जन को स्वीकार कर लिया जाए, जिसके मुताबिक यह एक आत्महत्या थी, या फिर एक्टर को ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया?
बता दें कि सुशांत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस काफी गंभीरता से जांच में जुटी है। इस मामले में अब तक पुलिस ने तकरीबन 30 से भी ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें सुशांत के परिवार वालों से लेकर उनके दोस्तों और बॉलीवुड के कई दिग्गजों का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : अब इस शख्स से ज्यादा हुई मुकेश अंबानी की संपत्ति
यह भी पढ़ें : जीवन में सफल होने के लिए ये 3 बातें है जरुरी