जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम का नाम पेपर लीक मामले में सामने आने के बाद सियासत गरमाई हुई है. सपा-कांग्रेस जहां बेदीराम को लेकर बीजेपी और एनडीए पर निशाना साध रही है तो वहीं अब ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा की ओर से पूरे मामले पर प्रतिक्रिया आई है. सुभासपा प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पार्टी पारदर्शी विचार रखती है. किसी छात्र के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने बेदीराम मामले पर सफाई दी और सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘पेपर लीक मुद्दे पर हमारी पार्टी का साफ-साफ विचार है, कि हम पारदर्शी विचार रखते है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जी किसी भी छात्र -छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे! कानून नियम संगत तरीके से अपना काम कर रही है, जब तक आरोप सिद्ध नहीं हो जाते तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं है. हम सभी को कानून और माननीय न्यायालय पर अटूट विश्वास है.
सुभासपा की मुश्किलें बढ़ी
दरअसल नीट पेपर लीक मामले पर मचे बवाल के बीच यूपी की जखनियां विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक बेदीराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो नौकरी लगवाने और पेपर लीक को लेकर पैसे के लेनदेन की बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वो ये भी दावा करते हैं कि उनका यूपी ही नहीं बिहार, राजस्थान और दूसरे राज्यों में पैठ हैं.
ये भी पढ़ें-नीट पेपर लीक मामले CBI ने गुजरात में 7 ठिकानों पर की छापेमारी, एक पत्रकार गिरफ्तार
सुभासपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पेपर लीक मामले को लेकर सियासी घमासान मच गया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार से बेदीराम की गिरफ्तार की मांग की और इस पूरे मामले पर जवाब मांगा हैं. सीएम योगी के बाद ओम प्रकाश राजभर को दिल्ली भी तलब किया गया, जहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी उनसे पूरे मामले पर जवाब मांगा इस दौरान जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि राजभर के जवाब से बीजेपी नेता संतुष्ट नहीं है.