जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ विरोधी ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के वीर सैनिक सूबेदार कुलदीप चंद शहीद हो गए। घटना 11 अप्रैल 2025 की रात की है, जब सूबेदार कुलदीप चंद सुंदरबनी के केरी-बट्टल इलाके में ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। इसी दौरान दुश्मनों से मुकाबले में उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया।
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा,
“व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) और सभी रैंक 9 पंजाब रेजीमेंट के बहादुर सूबेदार कुलदीप चंद को सलाम करते हैं। उन्होंने 11 अप्रैल 2025 की रात को केरी-बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोधी ऑपरेशन का बहादुरी से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।”
सेना ने बताया कि सूबेदार कुलदीप चंद और उनकी टीम ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “हम दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं। उनकी वीरता और बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।”
ये भी पढ़ें-कुलपति नियुक्ति विवाद से समाज पर प्रभाव और समाधान
सेना का ऑपरेशन और सख्त सुरक्षा प्रबंध
घटना के बाद नियंत्रण रेखा पर सेना की चौकसी और बढ़ा दी गई है। आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सुंदरबनी सेक्टर में सेना की तैनाती पहले से ही कड़ी थी, और अब इस घटना के बाद निगरानी और तेज कर दी गई है।भारतीय सेना लगातार LoC पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रही है, जिससे जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा बनी रहे।