प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता शुरू
स्पोर्ट्स डेस्क। मान्या सिंह, उत्कर्ष शर्मा और शगुन कश्यप ने प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता के पहले दिन स्वर्ण पदक जीते। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यूपी जूडो एसोसिएशन एवं यूपी खेल निदेशालय के समन्वय से आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि महेश कुमार गुप्ता (अपर प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार) ने किया. उनका स्वागत जितेन्द्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, लखनऊ) ने किया. इस प्रतियोगिता में लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी, आगरा, बरेली, सहारनपुर, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, अलीगढ़, फैज़ाबाद, झाँसी, सहारनपुर हॉस्टल एवं सैफई स्पोर्टस् कॉलेज के लगभग 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
पहले दिन के परिणाम में बालिका 28 किग्रा से कम वर्ग में मान्या सिंह (बरेली) ने स्वर्ण, किरन (मुरादाबाद) ने रजत, शिवानी कटियार (कानपुर) और मुस्कान वर्मा (वाराणसी) ने कांस्य पदक, बालिका 40 किग्रा से कम में शगुन कश्यप (इटावा) ने स्वर्ण, अनुराधा (इटावा) ने रजत, प्राची (सहारनपुर) और दिव्याक्षी वैष्य (वाराणसी) ने कांस्य पदक. एवं बालक 30 किग्रा से कम वर्ग में उत्कर्ष शर्मा (मुरादाबाद) ने स्वर्ण, अमन यादव (बरेली) ने रजत, शिवा कनौजिया (प्रयागराज) और मयंक दुबे (झाँसी) ने कांस्य पदक जीते।