जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा आयोजित धरने के दौरान कोचिंग संचालक खान सर और रहमान सर पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रों का कहना है कि दोनों शिक्षकों ने उनके आंदोलन को ‘हाईजैक’ कर लिया है और इसे अपनी राजनीतिक मुहिम बना दिया है.
70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि जब खान सर और रहमान सर आंदोलन में शामिल हुए थे, तो उनका उद्देश्य केवल छात्रों के मुद्दे को सरकार के सामने उठाना था. लेकिन अब छात्रों का आरोप है कि इन दोनों कोचिंग संचालकों ने आंदोलन को अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया और इसे राजनीति का हिस्सा बना दिया. कई छात्रों ने तो इन शिक्षकों का विरोध करते हुए यह भी कहा कि वे मंच से उतर जाएं, क्योंकि वे छात्रों के असली मुद्दे से भटक रहे हैं.
BPSC धरनास्थल से ख़ान सर भाग रहें हैं।
पीछे उनको रोकने के लिए छात्र दौड़ रहें हैं।अभ्यर्थी इल्ज़ाम लगा रहें हैं,
“ख़ान सर ने आंदोलन को बर्बाद कर दिया है।”#BPSCReExamForAll pic.twitter.com/V2zgvki9xo— Priyanshu Kushwaha (@PriyanshuVoice) December 27, 2024
ये भी पढ़ें-यूपी में कब होगी बारिश, जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम
13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की परीक्षा में पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैलने के बाद, कई छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया था. बीपीएससी ने इस अफवाह को नकारते हुए कहा था कि असामाजिक तत्वों ने इसे फैलाया था, और फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था. हालांकि, छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए धरना जारी रखा है.