जुबिली न्यूज डेस्क
सूरत की वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऐसी शर्मनाक हरकत की है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। इस यूनिवर्सिटी के 6 छात्रों ने परीक्षा में सवाल के जवाब में अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं इन छात्रों में से एक ने सवाल के जवाब में कामसूत्र की कहानी तक लिख दी। वहीं एक छात्र ने अपने दोस्तों की प्रेम कहानी तक लिख डाली।
जिसके बाद वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी ने बीकॉम-बीए की परीक्षा में बैठने वाले इन छह छात्रों को एक भी नंबर नहीं दिए गए हैं और उन पर 1000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। दो स्टूडेंट्स ने जहां पेपर में लव स्टोरी और कामसूत्र की कहानी लिखी, वहीं चार छात्रों ने तो सारी हदें पार कर दी। उन्होंने प्रिंसिपल, प्रोफेसर और मैडम के नाम के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। ये बातें जब सामने आई तो यूनिवर्सिटी प्रशासन भी चौंक गया। ऐसे सभी छह छात्रों पर यूनिवर्सिटी ने कार्रवाई का ऐलान किया है।
विश्वविद्यालय ने छात्रों पर लगाया जुर्माना
विश्वविद्यालय ने अपने चार संबद्ध कॉलेजों के बीए और बीकॉम के दूसरे और तीसरे वर्ष के छह छात्रों को फेल कर दिया है। साथ ही उनमें से प्रत्येक पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया है और उन्हें भविष्य में परीक्षा देने से पहले मनोचिकित्सक के प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया है कि वे मानसिक रूप से स्थिर हैं परीक्षाएं देने के लिए।
अक्टूबर में हुए एग्जाम के बाद परीक्षकों द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के बाद, 11 अक्टूबर को कुलपति डॉ किशोरसिंह चावड़ा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को एक रिपोर्ट भेजी गई थी।
जिसके बाद समिति के सदस्यों ने छह छात्रों को बुलाया और उनके बयान ऑडियो और वीडियो के जरिए रिकॉर्ड किए गए। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस तरह की हरकत दोबारा न करने की भी शपथ ली। उन्होंने बताया कि सभी छह छात्र लड़के हैं, जो सूरत के चार कॉलेजों में पढ़ते हैं और उनकी शिक्षा का माध्यम गुजराती है।
15 सदस्यीय समिति का हिस्सा रहीं डॉ स्नेहल जोशी ने कहा, “हमने ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करने का फैसला किया है। उन्हें 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा और अपने कॉलेज के प्रिंसिपलों को मनोचिकित्सक से मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना होगा। उन्हें एग्जाम में जीरो मार्क्स मिलेंगे।”