Tuesday - 29 October 2024 - 1:26 AM

हाईस्कूल गणित विषय में पास होने के लिए छात्र ने आजमाया ये हथकंडा

जुबिली न्यूज डेस्क

दशकों से यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र कई तरह के हथकंडे आजमाते आ रहे हैं। उत्तर पुस्तिकाओं से रुपये निकलना और मार्मिक अपील करना तो आम बात हो गई है। इस बार कुछ नया सामने आया है।

अब छात्र धार्मिक तरीके अपना रहे हैं। यह नया मामला एक केंद्र पर मूल्यांकन के दौरान हाईस्कूल गणित विषय की पुस्तिका में देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें :  शिवपाल को लेकर अखिलेश का बदला सुर, दी ये सलाह

यह भी पढ़ें :  शाबाश अंकिता : तुमने कर दिखाया, सब्जी के ठेले से सिविल जज तक का सफर

यह भी पढ़ें :  WHO ने बताया भारत में कोरोना से कितनी हुई मौतें 

एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका के तीन पेज जय श्रीराम और जय कृष्णा के जयकारों से लिख रखा है। इतना ही नहीं उत्तर पुस्तिका में एक कलावा भी रखा मिला है।

बुलंदशहर में 6 केंद्रों पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। हालांकि अब मूल्यांकन कार्य लगभग समाप्त होने को है।

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान छात्रों के नए-नए कारनामें देखने को मिल रहे हैं। नोट और मार्मिक अपील के बाद छात्र धार्मिक स्तर से भी पास होने की गुहार लगा रहे हैं।

हाईस्कूल गणित विषय की उत्तर पुस्तिका में तो एक छात्र ने हद ही कर दी। उसने तीन पेज पर केवल जय श्रीराम और जय श्रीकृष्णा

यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद उसने छेड़ दिया साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया 

लिखा है । छात्र ने पहले तो प्रश्न लिखा है और इसके बाद सीधे जय श्रीराम के नारों से पेज भरे हैं। वहीं शिक्षक भी छात्रों की ऐसी हरकतों को देखकर सकतें में हैं।

इस मामले में डीआईओएस शिव कुमार ओझा ने कहा कि चार केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। कुछ  छात्र  उत्तर पुस्तिकाओं में गलत लिख रहे हैं। सही जवाब पर ही उन्हें अंक मिलेंगे। बोर्ड की जो गाइड लाइन के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। 7 मई को मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जाएगी।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com