जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। गुडंबा थाना क्षेत्र के इंटीग्रल कॉलेज में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहे सईद अली के लिए बुर्का मुसीबत का सबब बन गया और उसको थाने तक पहुंचा दिया।
बता दें कि विकासनगर थाना क्षेत्र में एक छात्र बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। वह गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देना चाहता था, लेकिन जरा सी गलती से उसकी पोल खोल गई और वह पकड़ा गया।
दरअसल, बुर्के ने शरीर ढककर उसकी पहचान तो जरूर छिपा ली थी, लेकिन उसने जेंट्स शूज भी पहन रखे थे। लोगों को शक हुआ तो उसे दौड़ाकर पकड़ा और चेहरे से नकाब हटाया तो सारी हकीकत सामने आ गई।
गुड़म्बा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी छात्र विकासनगर स्थित इंट्रीगल विश्वविद्यालय से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है।
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी गर्लफ्रेंड का बुर्का पहनकर ही प्रेमिका से मिलने जा रहा था। पुलिस की पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने टेलर की दुकान में बुर्का सिलने के लिए दिया था।
वह गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था तो उसने कहा था कि आना तो रास्ते में पड़ने वाले टेलर की दुकान से उसका बुर्का लिये आना। इस पर वह टेलर की दुकान पर गया और फिटिंग चेक करने के बहाने उसने खुद ही बुर्का पहन लिया। गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने के इरादे से वह चुपचाप बुर्का पहनकर ही उसके घर की ओर चल दिया।
इंस्पेक्टर धीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि छात्र के परिजनों को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद छात्र की मां ने थाने में पहुंचकर बताया कि उनके व लड़की के परिवार के बीच घरेलू संबंध हैं। दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना है। दोबारा ऐसा न करने की हिदायद और मां के आश्वासन के बाद पुलिस ने छात्र को छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की कहानी जो बनीं मिसेज इंडिया
यह भी पढ़ें : PM मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात क्यों है अहम