लखनऊ : इस वर्ष देश ने अपनी आजादी के 76 वर्ष पूरे किये है। इस अवसर को ख़ास बनाने के लिए विद्यालय , कालेज और विश्वविद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ की लखनऊ के डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्र आकाशदीप ‘राघव’ ने हैरतअंगेज कारनामा पेश करते हुए पर 16×26 फीट लम्बी लम्बी रंगोली बनाई।
रंगोली के माध्यम से छात्र ने स्वतन्त्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
ललित कला विभाग के छात्र आकाशदीप ‘राघव’ ने अपने द्वारा बनाई गयी 16×26 फीट लम्बी ख़ास रंगोली में देश के स्वतन्त्रता सेनानियों की तस्वीरों को उकेरते हुए क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी। छात्र ने इस ख़ास रंगोली में भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, सुभाष सिंह बोस और महात्मा गाँधी की खुबसूरत तस्वीरों का चित्रण करते हुए आजादी के महोत्सव को विशेष कलाकारी प्रस्तुत की है।
कुलपति राणा कृष्ण पाल सिंह ने छात्र को किया सम्मानित
डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के छात्र आकाशदीप ‘राघव’ द्वारा बनाई गयी 16×26 फीट लंबी रंगोली को तैयार किया गया। इस पेटिंग को देख हर कोई छात्र की तारीफ़ करते नहीं थक रहा है। ऐसे विश्वविद्यालय के कुलपति राणा कृष्ण पाल सिंह ने रंगोली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति कृष्ण पाल ने छात्र आकाशदीप ‘राघव’ कलाकारी की काफी सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने छात्र आकाशदीप ‘राघव’ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।