जुबिली न्यूज़ डेस्क
ऑनलाइन गेमिंग आज के समय में एक बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। दुनियाभर में इसके कारण कई लोगों ने जान गंवाई है। खासकर इसके प्रभाव से बच्चे सबसे ज्यादा नुकसान उठा रहे हैं। इन गेम्स के खतरनाक अनुभवों के बाद कई देशों में कई गेम्स को बैन कर दिया गया है। लेकिन कुछ गेम्स अभी भी धड़ल्ले से खेले जा रहे हैं।
रविवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक बच्चे ने फोन ना दिए जाने की वजह से आत्महत्या का प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव में एक छात्र ने अपनी मां से PUBG खेलने के लिए मोबाइल फोन मांगा लेकिन उसकी मां ने मोबाइल देने से मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर छात्र ने सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
बता दें कि दिन-रात गेम खेल-खेलकर बच्चों और युवाओं को इसकी लत लग जाती है। PUBG के नशे से युवा लगातार बिगड़ रहे हैं जिसके चलते कई प्रदेशों में इसे बैन कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने इस सम्बन्ध में गंभीर नजर नहीं आ रही।
यह भी पढ़ें : इन 4 वजह से महाराष्ट्र सरकार का नहीं हो पा रहा गठन
यह भी पढ़ें : आखिलेश का योगी सरकार से सवाल- ये रिश्ता क्या कहलाता है