जुबिली न्यूज डेस्क
तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की ‘क्रू’ शुक्रवार, 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के एक दिन पहले गुरुवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त तेजी देखी गई है। जबकि गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण यह फिल्म ओपनिंग डे पर उम्मीद से ऊंची उड़ान भरने की तैयारी में है।
‘क्रू’ के मॉर्निंग शोज में सिनेमाघरों में 13-15% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। लूट पर आधारित इस कॉमेडी फिल्म को एंटरटेनिंग बताया जा रहा है, लिहाजा इसे छुट्टी का पूरा फायदा मिलने वाला है। दोपहर के बाद शाम और रात के शोज में दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी के संकेत हैं। कुल मिलाकर ओपनिंग डे पर ‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत करने वाली है।
राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी ‘क्रू’ देशभर में 2500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म की पूरी बागडोर फीमेल स्टार-कास्ट पर है। फिल्म में जहां तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन ग्लैमर और हंसी का तड़का लेकर आई हैं, वहीं इसमें दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी कैमियो कर रहे हैं।
यह दिलचस्प है कि इस फिल्म की निर्माता भी महिलाएं हैं। एकता कपूर और रिया कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म के दिलचस्प ट्रेलर और ‘चोली के पीछे’, ‘नैना’ जैसे गानों को पहले ही दर्शकों ने खूब पसंद किया है। ऐसे में फिल्म की कमाई के लिहाज से यह भी प्लस पॉइंट है।
‘क्रू’ की एडवांस बुकिंग
‘क्रू’ की एडवांस बुकिंग ने गुरुवार को हैरान किया है। दोपहर तक जहां इस फिल्म के करीब 80 हजार टिकटों की बिक्री हुई थी, वहीं रात बीतते-बीतते इसके 1 लाख 4 हजार 975 टिकटों की बिक्री हो चुकी थी। फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से 2.58 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जबकि गुड फ्राइडे की छुट्टी को देखते हुए सुबह से ही टिकट खिड़की पर अच्छी-खासी स्पॉट बुकिंग भी हो रही है।
पहले दिन पर कितना कमाएगी ‘क्रू’
‘क्रू’ के पास खुलकर कमाई करने का पूरा मौका है। गुड फ्राइडे की छुट्टी, 2.58 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग, वर्ड ऑफ माउथ और बॉक्स ऑफिस पर कंपीटिशन की कमी, सबकुछ तब्बू, करीना और कृति की फिल्म के पक्ष में है। अनुमान यही है कि ओपनिंग डे पर यह फिल्म 6-8 करोड़ रुपये की कमाई जरूर करेगी।
हालांकि, अगर शाम और रात के शोज में दर्शकों की संख्या ज्यादा बढ़ती है तो यह 9 करोड़ तक भी पहुंच सकती है। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है और इसके पास साल की तीसरी बड़ी हिट बनने का मौका है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अगली बड़ी रिलीज ईद के मौके पर 10 अप्रैल को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ है।