Tuesday - 29 October 2024 - 1:45 AM

दिव्ययुगाश्रम क्लब की जीत में अविनाश का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच अविनाश यादव (180 रन, 4 विकेट) के तूफानी प्रदर्शन से दिव्ययुगाश्रम ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में यार्कर क्लब को 245 रन से रौंद दिया.

आरआर स्टेडियम पर दिव्ययुगाश्रम क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 319 रन का विशाल स्कोर बनाया. सलामी बल्लेबाज अविनाश यादव ने 140 गेंदों पर 26 चौके व एक छक्के से 180 रन बनाये और दोहरे शतक से 20 रन से चूक गए.

उन्होंने निलोय चक्रवर्ती (51 रन, 46 गेंद, 5 चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 129 रन की शतकीय साझेदारी की. प्रभात सिंह ने 26, अनिकेत ने 14 व अमित चौहान ने 13 रन का योगदान किया. यार्कर क्लब से ओमित्य साहनी व आदर्श गौड़ को 2-2 विकेट मिले.

जवाब में यार्कर क्लब 19 ओवर में 74 रन ही बना सका. टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और अंचित सिंह (13) व दिव्यांशु सिंह (12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके.

दिव्ययुगाश्रम से अविनाश यादव ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 8 ओवर में 2 मैडन के साथ 26 रन देकर 4 विकेट झटके. रणवीर सिंह को तीन व आदर्श पाण्डेय को 2-2 विकेट मिले.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com