जुबिली स्पेशल डेस्क
स्थानीय मीडिया की माने तो यहां 10 लाख आवादी वाले जियांगक्सिया जिले में शटडाउन लगाने की नौबत आ गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन का वुहान वही शहर है, जहां दुनियाभर में कोरोना फैला था और पहला केस यही मिला।
इसके बाद पूरी दुनिया पर कोरोना का कहर टूटा था। अब हालात फिर वैसे जैसा न हो इसके लिए चीनी सरकार एलर्ट हो गई है और सिनेमा हॉल और कैफे सब बंद करने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें : एलोपैथी वाले बयान पर अब स्वास्थ्य मंत्री ने योग गुरु रामदेव से क्या कहा
यह भी पढ़ें : क्या बंगाल में बीजेपी अपने कुनबे को बचा पाएगी या नहीं
ताजा आंकड़े के अनुसार 10 लाख आवादी वाले जियांगक्सिया शहर में कोरोना के चार केस मिले हैं और दहशत में पूरा माहौल बदल गया है। स्थानीय प्रशासन ने मीडिया को बताया है कि जियांगक्सिया के शहरी इलाके में तीन दिनों के लिए ‘अस्थायी नियंत्रण उपायों’ को लागू किया गया है।
कोरोना आगे न बढ़े इसके लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए है और फौरन सिनेमा और इंटरनेट कैफे को बंद करने का फैसला किया गया है।
वहीं मार्केट प्लेस, रेस्टोरेंट को फौरन बंद करने का फैसला किया गया है। इसके आलावा धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक है और धार्मिक स्थलों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : UP : बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई को नौकरी पर मिलने पर क्यों उठ रहा है सवाल
यह भी पढ़ें : यूपी में टीका संकट, कंपनियों ने ग्लोबल टेंडर के बिड में नहीं दिखाई रुचि
कई सालों से कोरोना का कहर लोगों पर टूटा है। चीन से निकला वायरल पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा साबित हुआ। बीते दो सालों में कई लोगों की जान चली गई। हालांकि अब कोरोना की वैक्सीन आ गई और लोगों ने राहत भरी सांस ली है। देश के लगभग हर नागरिकों कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है लेकिन सरकार अब भी सतर्क रहने के लिए कह रही है।