जुबिली न्यूज डेस्क
कश्मीर, नोएडा समेत अन्य इलाकों में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई।
आज सुबह 9: 45 बजे आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में रहा।
जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
भूकंप से अभी किसी तरह के जान-माल के खतरे की खबर सामने नहीं आई है। इससे पहले 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके की तीव्रता 5.3 रही थी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान ताजिकिस्तान बॉर्डर पर बताया जा रहा था।
कश्मीर पहाड़ी इलाका है, ऐसे में यहां पर भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है.। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि इस क्षेत्र में बड़ा भूकंप आ सकता है। ऐसे में लोगों में एक डर हमेशा बना रहता है. छोटा भूकंप भी लोगों को खौफजदा करने के लिए काफी रहता है।
भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें?
भूकंप के झटके महसूस होने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं। सबसे पहले अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं।
बिल्डिंग से नीचे उतरते हुए लिफ्ट से बिल्कुल नहीं जाएं। यह आपके लिए भूकंप के वक्त खतरनाक हो सकता है। वहीं, अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव नहीं हो तो फिर पास की किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।