जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। देश के कई राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में होनी वाली कुल कोविड जांचों में आरटीपीसीआर पद्धति से 50% नमूनों की जांच करने के निर्देश दिये हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में बढ़ोतरी सभी के लिये एक चेतावनी है, ऐसे में पूरी सतर्कता बरती जाए।
ये भी पढ़े: योगी सरकार ने बदली उत्तर प्रदेश की तस्वीर: डा. दिनेश
ये भी पढ़े: जब रामलला के दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार, फैंस का उमड़ा हुजूम
उन्होंने कहा कोरोना जांच का काम पूरी क्षमता से किया जाए। विभिन्न विधियों से की जाने वाली कुल कोविड जांच में कम से कम 45% जांचें प्रतिदिन आरटी-पीसीआर विधि से की जायें।
कुल दैनिक जांच में आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाकर 50% करने के लिये प्रभावी उपाय किये जाएं। रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों तथा बस अड्डों पर रैपिड एन्टीजन जांच की व्यवस्था को और प्रभावी किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती किसानी और आसन्न पंचायत चुनाव के लिए बाहर से लोग गांव आ रहे हैं, इसलिए सावधानी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। योगी ने कहा कि सभी जिलों में निर्दिष्ट कोविड चिकित्सालयों को क्रियाशील रखा जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि ‘इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर’ पूरी सक्रियता से काम करें। उन्होंने संक्रमित व्यक्ति के संपर्कों का पता लगाने की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश भी दिये।
ये भी पढ़े: यूपी सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की, जानिए क्या है निर्देश
ये भी पढ़े: टीवी की सीता के बाद अब बीजेपी में शामिल हुए ‘राम’