जुबिली न्यूज डेस्क
हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ को ऑस्कर समारोह में कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारना महंगा पड़ गया। स्मिथ पर अकेडमी ने कड़ा प्रतिबंध लगाया है।
विल स्मिथ पर अगले 10 सालों तक ऑस्कर समारोह में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अकेडमी ने यह फैसला 8 अप्रैल को लिया।
यह फैसला एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा विल स्मिथ के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए एक मतदान के बाद लिया गया है और इसी मतदान के बाद सभी एकेडमी कार्यकर्मों से विल स्मिथ पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया।
हांलाकि विल स्मिथ ने अपने इस व्यव्हार के लिए माफी भी मांगी थी और बाद में एकेडमी से इस्तीफा भी दे दिया था।
इसके अलावा स्मिथ पर अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के किसी भी कार्यक्रम में अगले एक दशक तक शामिल होने पर प्रतिबंध रहेगा।
अकेडमी के पत्र में यह जानकारी दी गई है। हालांकि ये साफ नहीं है कि उन्हें ‘किंग रिचर्ड’ के लिए दिया गया बेस्ट एक्टर का अवार्ड वापस लिया जाएगा या नहीं, या फिर भविष्य में ऑस्कर में उन्हें नामित किया जाएगा या नहीं।
यह भी पढ़ें : अब केरल कांग्रेस में बड़ी बगावत, जानिए क्या है मामला
यह भी पढ़ें : सीबीआई को झटका, इस मामले में निदेशक को मांगनी होगी लिखित माफी
यह भी पढ़ें : …और अब झारखंड कांग्रेस में संकट!
वहीं एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज, जो अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन करवाता है, उसने शुक्रवार को एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान इस घटना पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें : आवारा कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
यह भी पढ़ें : यूपी की जेलों की दशा सुधारने के लिए सरकार उठाने वाली है ये कदम
यह भी पढ़ें : सिद्धू की परेशानी का अंत नहीं, अब भरी महफिल में हुए रुसवा
अकेडमी ने इस घटना के बाद होस्ट क्रिस रॉक का भी शुक्रिया अदा किया, क्योंकि उस दौरान उन्होंने उस थप्पड़ का जवाब शांतिपूर्वक दिया।