न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड में डांसिंग स्टार के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक नया गाना आया है। इस गाने ने फिर से आग लगा दी है। उनका यह गाना है आने वाले फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ से। गाने का टाइटल है ‘गर्मी’। इस गाने में उनके साथ हैं एक्टर वरुण धवन।
‘दिलबर’ और ‘साकी साकी’ जैसे चार्ट बस्टर्स देने के बाद नोरा फतेही ने अपने इस गाने से आग लगा दी है। हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को 24 घंटे के अंदर 30 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस बात से नोरा भी काफी एक्साइटेड हैं।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान नोरा ने कहा कि ‘मैं एक्साइटेड हूं। अपने गाने साकी-साकी और दिलबर का रिकॉर्ड ‘गर्मी’ से तोड़ दिया है। गर्मी को यूट्यूब पर 24 घंटे में 30 मिलियन लोगों ने देख लिया है।’ इस गाने को मिले रिस्पॉन्स से वह बहुत खुश हैं और अगले प्रॉजेक्ट्स में बेहतर करने का प्रेशर बढ़ गया है।
वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपना एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए एक विडियो शेयर किया है। इस गाने को मिले इतने लाइक्स के बाद उन्होंने सभी को प्यार देने के लिए शुक्रिया बोला है।
स्ट्रीट डांसर 3 डी में नोरा को वरुण धवन के साथ कास्ट किया गया है। ये फिल्म रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही हैं. स्ट्रीट डांसर 3 डी में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका में हैं और यह 24 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होने वाली है।