Tuesday - 19 November 2024 - 5:16 PM

PM मोदी के दौरे का विरोध करने की बनी रणनीति

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की आवश्यक बैठक मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 24 अप्रैल को झांसी आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी का बुन्देलखंड राज्य निर्माण की वादा खिलाफी किये जाने पर विरोध के स्वरूप पर चर्चा हुई।

3 साल के भीतर बुन्देलखंड बनवा देने के वादे का 5 साल 9 माह गुज़र जाने पर भी कुछ नही किये जाने से बुंदेली जनता में उपज रहे आक्रोश को नज़र में रखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री के झांसी आगमन पर काले झंडे दिखाने, काले गुब्बारे उड़ाने बाह में काली पट्टी बांधकर झांसी ही नही सम्पूर्ण बुन्देलखंड क्षेत्र में विरोध किया जाएगा।

विभिन्न राजनैतिक दलों, गैरराजनीतिक संगठनो, अधिवक्ताओं, किसानों, व्यपारियो, शिक्षकों, छात्रों, महिलाओं, युवाओं, मजदूरों आदि से सहयोग मांगे जाने के लिए अलग अलग समितियों का गठन किया गया।

बैठक में चुनाव जीतने वा हारने वाले जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की चुप्पी पर भी सवाल किए जाने का फैसला लिया गया।

बैठक में रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, वरुण अग्रवाल, उत्कर्ष साहू, गिरजा शंकर राय, कुंवर बहादुर आदिम, रशीद कुरेशी, अनुराग मिश्र अन्नू मिश्रा, बंटी दुबे ब्रजेश राय, सुंदर ग्वाला, जय कारण निर्मोही, राम गुप्ता, गोलू ठाकुर, प्रेम सपेरा, शहीदा बेगम मौलाना कामिल मोहम्मद शफीक पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया ने मास्क बेचने वाले विज्ञापनों पर क्यों लगाया प्रतिबंध

यह भी पढ़ें : कोहली नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com