जुबिली न्यूज़ डेस्क
बोर्ड परीक्षा का टाइम पास आता जा रहा है। छात्र परीक्षा की तैयारी में खूब मन लगाकर जुटे हुए हैं। ताकि उन्हें परीक्षा में अधिक से अधिक नंबर मिले और अच्छे नम्बरों से पास होकर टॉप करे। लेकिन अच्छे नंबर लाने के लिए सिर्फ पढाई ही नहीं बल्कि एक अलग रणनीती भी जरुरी है।
परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अपनाए ये उपाय
फालतू की कहानियां ना लिखे
अक्सर परीक्षा में देखा गया है कि छात्र प्रश्न का सीधे उत्तर देने से पहले उस के बारे में तमाम कहानी लिख देते हैं। जो प्रश्न का उत्तर होता है, उसको बाद में लिखते हैं। इससे एग्जामिनर आपके नंबर काट लेता है तो इस तरह की गलती बिलकुल ना करे।
लिखावट पर ध्यान दे
छात्र साल भर पढ़ते है लेकिन पढने के साथ-साथ लिखावट पर भी ध्यान देना चाहिए, राइटिंग अच्छी होगी तो अच्छे अंक प्राप्त होंगे। इस लिए स्टूडेंट्स को लिखावट पर ध्यान देना चाहिए और लिख लिख कर पढना चाहिए।
टाइम मैनेजमेंट करना सीखे
जब हम परीक्षा देने जाते है तो एक पेपर के लिए निश्चित समय निर्धारित होता है। छात्रों को मेन एग्जाम से पहले अनसाल्व्ड पेपर हल करने चाहिए जिससे टाइम मैनेजमेंट का आईडिया हो जाता है। क्योंकि कई बार ये देखा जाता है कि, छात्रों को सभी प्रश्नों के उत्तर आते हुए भी कई प्रश्न छूट जाते हैं जिससे बड़ा नुकसान होता है।
यह भी पढ़ें : नए चेहरों को मिल सकती है केजरीवाल कैबिनेट में जगह
यह भी पढ़ें : कहां हैं अमित शाह?
यह भी पढ़ें : अब घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना होगा जरूरी