स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सातवें और आखिरी दौर के मतदान से पूर्व नई सरकार बनाने के लिए विपक्ष ने अभी से पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत तेलगु देशम पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू विपक्ष की एकता को मजबूत करने के लिए लगातार तीन दिनों से दिल्ली और यूपी के चक्कर लगा रहे हैं।
उन्होंने कल राहुल गांधी के साथ- साथ अखिलेश यादव और मायावती से भी मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात के बाद यूपी की सियासत में भूचाल देखा जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में निशाना साधते हुए कहा कि ये सब पिटे हुए मोहरे है। उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि तेलगु देशम पार्टी भी आंध्र में अपने आपको नहीं बचा पाएगी। ये सब हारे हुए लोग हैं। जनता के द्वारा ठुकराए गए लोग हैं।
इन लोगों को 23 मई के बाद जनता जवाब देगी। इस अवसर पर योगी ने दावा किया है कि एक बार फिर मोदी सरकार वापसी करने जा रही है। इसके साथ ये भी कहा है कि बीजेपी को एक बार फिर प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है।