जुबिली स्पेशल डेस्क
चक्रवाती तूफान दाना तबाही मचाने की तैयारी में है और इस वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को सावधान कर दिया गया है। इतना ही नहीं इस तूफान से कैसे बचा जाये इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। एनडीआरएफ की 288 टीमें ओडिशा में मौजूद है और पूरी तरह से सतर्क हो गई है।
वहीं राज्य के 14 जिलों से 10 लाख लोगों को सुरक्षित शिविरों तक पहुंचाने कार्य तेजी से चल रहा है। इस चक्रवाती तूफान का असर बंगाल, बिहार और झारखंड में देखने को मिल सकता है। इस वजह से सभी को सावधान किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह तूफान राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच सतह से टकरा सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की ओर आ रहा है. ये अभी पारादीप से 560 और सागरद्वीप से 630 किलोमीटर दूरी पर है।
वहीं तटरक्षक ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जहाजों, विमानों और रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन को मछुआरों और नाविकों को मौसम की नियमित चेतावनी और सुरक्षा सलाह प्रसारित करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।