न्यूज डेस्क
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों मोदी सरकार पर टिप्पणी करने की वजह से चर्चा में हैं। वह नागरिकता संसोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के विरोध में आए दिन मोदी सरकार पर टिप्पणी कर रहे हैं। अनुराग ने ट्विटर के माध्यम से एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा है, सरकार खुद ही चिट्ठी लिखवाती है, वो भी बच्चों से, खुद ही को देती है, खुद ही पढ़ती है, मिस्ड कॉल मरवातीं है, यह जानने के लिए की लोग क्या चाहते हैं? और फिर कॉन्फिडेंस के साथ स्टेज पर जाकर खुद की बेवकूफी बोलती भी है? विरोध रोको बल से, और बाक़ी सब छल से? वह री भाजपा।
गौरतलब है कि हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के निवासियों द्वारा पीएम मोदी को लिखे गए 5.5 लाख पोस्टकार्ड का अनावरण किया और सभी का नागरिकता संशोधन अधिनियम को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया था। अनुराग ने यह तंज इसी के परिप्रेक्ष्य में किया था।
बताते चले अनुराग ने कोई पहली बार इस तरह ट्विटर पर पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह लिखा है। अनुराग के ट्विटर अकाउंट पर देखे तो पता चलेगा कि वह सीएए और एनआरसी को विरोध में लगातार केन्द्र सरकार पर हमला कर करते आ रहे हैं।
इससे पहले अनुराग ने बीजेपी के आलोचना करते हुए लिखा था कि CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है। सरकार के लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है क्योंकि वो उनके लिए हार होगी। यह सरकार हर चीज को हार-जीत में ही देखती है। इनका ईगो ऐसा है कि सब जल जाएगा राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी गलत नहीं हो सकता। क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं।
यह भी पढ़ें :देश में सबसे पहले यूपी सरकार लागू करेगी CAA, पीलीभीत DM ने भेजी लिस्ट
यह भी पढ़ें :IS आतंकियों को मिला था सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का टारगेट
वहीं भाजपा ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया है कि ये सब वह अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रहे हैं। भाजपा द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अनुराग सरकार के खिलाफ जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं क्योंकि जब यूपी मे सपा सरकार थी तब ‘मसान’ फिल्म के निर्माण के लिए अनुराग कश्यप को 2 करोड़ दिए गए थे और अनुराग कश्यप ‘सांड की आंख’ और ‘मुक्केबाज’ फिल्म के लिए वर्तमान में सत्ता पर काबिज योगी सरकार से भी पैसों की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें :48 साल की हुईं प्रियंका, यूपी को बनाया अपनी सियासी जमीन
यह भी पढ़ें :मुस्लिम देशों में एकमात्र बांग्लादेश में हैं रामकृष्ण मिशन के मठ