- वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले थे.
- वहीं, सीपीआई के उम्मीदवार सत्यम मोकेरी दूसरे स्थान पर रहे थे
- उन्हें 2 लाख 11407 वोट मिले थे
- बीजेपी की उम्मीदवार नव्या हरिदास के खाते में 1 लाख 99939 वोट आए थे
जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रियंका गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। वायनाड लोकसभा सीट बड़ी जीत दर्ज करते हुए प्रियंका गांधी आज संसद में दाखिल हुई।
इस दौरान उनकी मां सोनिया गांधी काफी खुश थी। इस बीच संसद परिसर में जब प्रियंका गांधी दाखिल हो रही थी तब उनके साथ कई सांसद मौजूद थे लेकिन इसी दौरान जब प्रियंका गांधी की शपथ के लिए लोकसभा में जा रही थीं, तभी उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके आगे आ गए और उनको रोक दिया और बोलने गए स्टॉप, स्टॉप, स्टॉप, स्टॉपज् स्टॉप।
लोग समझ नहीं पाये कि राहुल गांधी ने ऐसा क्यों किया। दरअसल इसके बाद राहुल गांधी ने अपने जेब से मोबाइल निकाला और कुछ कहते हुए प्रियंका गांधी के साथ सभी सांसदों की फोटो लेने लगे।
इस दौरान बातचीत हुई सभी सांसद राहुल गांधी की तरह इशारा कर मुसकराने लगे और नेता प्रतिपक्ष के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। राहुल गांधी ने सांसदों के गुप के साथ अपनी बहन की दो-तीन तस्वीरें लीं और फिर मोबाइल पर सभी तस्वीरें चेक करने के बाद कहा, ओके, कम। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra entered the Lok Sabha today, marking the beginning of her journey as the Member of Parliament
(Video source: AICC) pic.twitter.com/tE8jdtSffc
— ANI (@ANI) November 28, 2024
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड से उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आज संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है।
इस खास मौके पर पूरा गांधी परिवार मौजूद था। उनमें मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के साथ-साथ उनके बेटे और बेटी रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा संसद पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मां ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि आज वो बहुत खुश है। प्रियंका गांधी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है और अब वो संसद में वायनाड की जनता की आवाज बुलंद करती नजर आयेंगी।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं क्योंकि हमने उनके लिए प्रचार किया था. मुझे खुशी है कि वह जीत गईं. जैसा कि आप देख सकते हैं, उन्होंने केरल की साड़ी पहन रखी है।”