Monday - 28 October 2024 - 5:32 PM

दिल्ली के बाद अलीगढ़ में पथराव, प्रदर्शनकारी को लगी गोली एक पुलिसकर्मी भी घायल

न्यूज़ डेस्क

अलीगढ़। दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश में भी पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं। यहां धार्मिक स्थल पर लोगों ने पत्थर बरसाए हैं। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले का सहारा लिया।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। यहां ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र में CAA, NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में एक प्रदर्शनकारी को गोली भी लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में एकपुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

ये भी पढ़े: संघ करेगा भाजपा विधायकों की जासूसी, माननीयों में सिहरन

अलीगढ़ के धार्मिक स्थल पर पत्थरबाजी के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। ऊपरकोट में प्रदर्शन जारी है, जबकि शाजमहल इलाके में हालात बिगड़ गए। तुर्कमान गेट के पास पत्थरबाजी के बाद यहां के हालात तनावपूर्ण हो गए।

प्रदर्शनकारियों की संख्या हजारों में है। दिल्ली में भी चारो तरफ प्रदर्शन जारी है। पुलिस हर जगह हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है, पर प्रदर्शनकारी घरों के अंदर से भी पत्थरबाजी कर रही है।

अलीगढ़ में हिंसा भड़कने के बाद देलहीगेट और ऊपरकोट इलाके की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है। पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात काबू में करने की कोशिश हो रही है।

ये भी पढ़े: बिहार में तीन युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती राजनीति

हालांकि अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी हालात में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। इलाके के SP और DM आरएएफ फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं।

आपको बता दे की इससे पहले दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी प्रदर्शन देखने को मिला। सीएए के विरोध में जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास भी प्रदर्शन शुरू हो गया है। वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ मौजपुर में सीएए के समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं।

ये भी पढ़े: अपनी आवास ऋण कंपनी को बेचेगा सेंट्रल बैंक

मौजपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी हुई। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस की कार्रवाई के बाद हालात काबू में कर लिए गए हैं। हालांकि सीएए के विरोध और समर्थन में नारेबाजी अभी भी जारी है।

ज्वाइंट कमिश्नर अलोक कुमार ने बताया कि पत्थरबाजों ने पुलिस के ऊपर भी पत्थर फेके हैं। हालांकि बाद में हालात काबू कर लिए गए। सभी जगहों पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं और फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: प्रेमिका की शादी तय होने पर नाराज प्रेमी ने उठाया ये कदम…

मौजपुर में हिंसा को रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। मौजपुर में तनाव बढ़ने और पथराव के बाद मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है।

जफराबाद और आस-पास के इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी समेत अन्य इलाकों के डीसीपी भी बुलाए गए हैं। इतना ही नहीं, अर्ध सैनिक बल की कुछ और कंपनियां बुलाई गई हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com