जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसके बाद सरकार ने उनसे इस्तीफा देने को कहा था। उनका इस्तीफा उनके पीए प्रशांत जोशी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा है।
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे बीड जिले के परली से एनसीपी के विधायक हैं। हाल ही में सरपंच हत्याकांड का मामला सुर्खियों में रहा है और कहा जा रहा था कि उनको मंत्री पद नहीं दिया जायेगा लेकिन अजित पवार की वजह उनको नई सरकार में मंत्री बनाया गया लेकिन अब उनको इस्तीफा देना पड़ा है।
ये भी पढ़े-रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी से घिरी कांग्रेस प्रवक्ता,विवाद बढ़ने पर दी सफाई
धनंजय मुंडे इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान देते हुए कहा कि सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कल जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मैं काफी परेशान हो गया। इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।
ये भी पढ़े-नंदनकानन एक्सप्रेस में मचा हड़कंप! ट्रेन दो हिस्सो में बटी
बीड जिल्ह्यातील मस्साजोगचे स्व. संतोष देशमुख यांच्या निर्घृण हत्येतील आरोपींना कठोरात कठोर शिक्षा व्हावी, ही माझी पहिल्या दिवसापासूनची ठाम मागणी आहे. काल समोर आलेले फोटो पाहून तर मन अत्यंत व्यथित झाले.
या प्रकरणाचा तपास पूर्ण झाला असून आरोपपत्र न्यायालयात दाखल झाले आहे. तसेच,…
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) March 4, 2025
उन्होंने आगे लिखा कि मेरे सदस्य विवेक बुद्धि की सद्बुद्धि को याद करते हुए और चूंकि पिछले कुछ दिनों से मेरी हालत ठीक नहीं है, डॉक्टर ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज कराने की सलाह दी है, इसलिए मैंने चिकित्सा कारणों से भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। इसे मुख्यमंत्री को दे दिया गया है।
ये भी पढ़े- चंडीगढ़ मार्च से पहले कई किसान नेताओं के घरों पर छापा, कई नेता गिरफ्तार
बता दें कि 9 दिसंबर को मसजोग के सरपंच संतोष देशमुख का पहले अपहरण किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद पूरे प्रदेश में गुस्सा था। सरकार पर दबाद बढ़ रहा था। उधर पुलिस ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की है और धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को आरोपी बनाया गया है। इसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा था और दबाव बना रही थी। हालांकि अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।