Saturday - 29 March 2025 - 8:25 PM

महाराष्ट्र सरकार में हलचल: मंत्री धनंजय मुंडे ने क्यों दिया इस्तीफा?

जुबिली स्पेशल डेस्क

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसके बाद सरकार ने उनसे इस्तीफा देने को कहा था। उनका इस्तीफा उनके पीए प्रशांत जोशी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा है।

राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे बीड जिले के परली से एनसीपी के विधायक हैं। हाल ही में सरपंच हत्याकांड का मामला सुर्खियों में रहा है और कहा जा रहा था कि उनको मंत्री पद नहीं दिया जायेगा लेकिन अजित पवार की वजह उनको नई सरकार में मंत्री बनाया गया लेकिन अब उनको इस्तीफा देना पड़ा है।

ये भी पढ़े-रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी से घिरी कांग्रेस प्रवक्ता,विवाद बढ़ने पर दी सफाई

धनंजय मुंडे इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान देते हुए कहा कि सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कल जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मैं काफी परेशान हो गया। इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।

ये भी पढ़े-नंदनकानन एक्सप्रेस में मचा हड़कंप! ट्रेन दो हिस्सो में बटी

उन्होंने आगे लिखा कि मेरे सदस्य विवेक बुद्धि की सद्बुद्धि को याद करते हुए और चूंकि पिछले कुछ दिनों से मेरी हालत ठीक नहीं है, डॉक्टर ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज कराने की सलाह दी है, इसलिए मैंने चिकित्सा कारणों से भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। इसे मुख्यमंत्री को दे दिया गया है।

ये भी पढ़े- चंडीगढ़ मार्च से पहले कई किसान नेताओं के घरों पर छापा, कई नेता गिरफ्तार

बता दें कि 9 दिसंबर को मसजोग के सरपंच संतोष देशमुख का पहले अपहरण किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद पूरे प्रदेश में गुस्सा था। सरकार पर दबाद बढ़ रहा था। उधर पुलिस ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की है और धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को आरोपी बनाया गया है। इसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा था और दबाव बना रही थी। हालांकि अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com