Monday - 28 October 2024 - 8:48 AM

उमेश पाल मर्डर : STF की हिरासत में ली गई दो महिलाएं

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर इस वक्त एक बड़ा अपडेट आ रहा है। दरअसल इस हत्याकांड में शामिल 5 लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम को शरण देने वाली 2 महिलाओं को एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया और कड़ी पूछताछ करनी शुरू कर दी है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि दोनों महिलाओं को एसटीएफ की टीम ने करैली इलाके से हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने के बाद उमेश पाल हत्याकांड जुड़े कई राज पर्दाफार्श होने की उम्मीद है।

एसटीएफ की टीम कड़ी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुड्डू मुस्लिम ने करैली में छिपा हुआ था। पुलिस को लग रहा है कि गुड्डू ने दोनों महिलाओं के यहां शरण ली थी, घटना के दूसरे दिन गुड्डू ‘बमबाज’ ने शहर छोड़ा था।

बता दें कि हत्याकांड से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज पर गौर से देखे तो पता चलता है कि गुड्डू मुस्लिम बम फेंकता हुआ दिख रहा था। इस शातिर अपराधी के बारे में कहा जाता है कि ये गोली नहीं, बम मारकर लोगों को मौत की नींद सुलाता है।

इतना ही नहीं ये पुराना हिस्ट्रीशीटर अपराधी रहा है। उत्तर प्रदेश के तमाम माफियाओं से गुड्डू मुस्लिम के गहरे संबंध रहे हैं। बताया जा रहा है उमेश पाल हत्याकांड के बाद वो गोरखपुर भाग गया था अब तक पुलिस को इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या के मामले में आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद पर सवाल उठ रहा है।

प्रयागराज में उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।

इससे पहले यूपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी का एनकाउंटर में ढेर हो गया था जबकि बाकी तलाश तेज हो गई थी। पुलिस की माने तो ये एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया था । बाकी आरोपियों को जल्द पकडऩे का दावा किया जा रहा था ।

जिस दिन उमेश पाल की हत्या हुई उस दिन एक क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था। इस कारा को अरबाज चला रहा था और पुलिस ने आज उसको ढेर कर दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com