जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद को अब एक डर सता रहा है। इतना ही नहीं उसके डर की वजह एनकाउंटर दरअसल बाहुबली अतीक अहमद को अपने एनकाउंटर का खतरा लग रहा है। इस बीच सूत्रों के मुताबिक, अतीक अहमद को एसटीएफ यूपी ला सकती है।अभी साबरमती जेल में अतीक से पूछताछ जारी है।
इससे पहले वो सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा था और उसने गुहार लगायी थी कि अगर उमेश पाल हत्याकांड में उससे कोई पूछताछ होनी भी है, तो वह गुजरात में ही हो।
बता दें कि इस वक्त वो गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है। अब सवाल है कि बाहुबली अतीक अहमद को किस बात का डर लग रहा है।
दअरसल उसने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के हालिया बयान का हवाला दिया था ।
अतीक अहमद ने यूपी पुलिस के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
बता दें कि हाल के दिनों यूपी पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूटी है। इस वजह से कई बड़े अपराधियों को अपने एनकाउंटर का डर सताने लगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने अतीक अहमद ने लखनऊ के जमीन कारोबारी को अगवा कराकर जेल के भीतर पीटा था। कारोबारी द्वारा राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली में अतीक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी।
किरकिरी के बाद शासन ने इस प्रकरण में देवरिया जेल के डिप्टी जेलर समेत चार जेलकर्मियों को निलंबित किया था। जनवरी में अतीक को देवरिया से बरेली जेल शिफ्ट कर दिया था।
लोकसभा चुनाव के दौरानअतीक को सरकार ने बरेली से नैनी शिफ्ट किया था। उसके बाद पीड़ित कारोबारी ने अतीक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने के साथ ही अतीक को गुजरात जेल भेजने के निर्देश दिए थे।