जुबिली न्यूज़ डेस्क
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने शनिवार को एक बड़े रैकेट का खुलासा किया। मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल टास्क फोर्स ने सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले मुलायम सिंह यादव को प्रयागराज से गिरफ़्तार किया है। आरोपी मेडिकल में अनफिट अभ्यर्थियों को सेना में भर्ती कराने वाला गिरोह चलाता था।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश ने सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले मुलायम सिंह यादव को प्रयागराज से गिरफ़्तार किया है। आरोपी मेडिकल में अनफिट अभ्यर्थियों को सेना में भर्ती कराने वाला गिरोह चलाता था। pic.twitter.com/wueE4Kz92j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2020
यह भी पढ़ें : त्योहार में टिकट बुकिंग से पहले जान लें रेलवे के ये नियम
बता दें कि सूबे में बड़े स्तर पर नौकरी दिलाने के नाम पर काला धंधा चलता है। हाल ही में शिक्षक भर्ती में भी फर्जीवाड़ा की ख़बरें आईं थी। स्पेशल टास्क फोर्स लगातार इस तरह के गिरोह पर कार्रवाई कर रही है। कई लोगों को उनके इन कर्मों की सजा मिल चुकी है जबकि अभी कई और गुनाहगारों को सजा मिलना बाकी है।
यह भी पढ़ें : पुलिस ने 2 लाख मांगे, नहीं दिए तो गोली मार दिया !
यह भी पढ़ें : एमपी में चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बना ‘संविधान का उल्लंघन’