जुबिली स्पेशल डेस्क
दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने मंगलवार को अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा कदम उठाया है। डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की बड़ी घोषणा की है।
उन्होंने अपने फैसले की जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पत्र के माध्यम से कहा कि 20 साल की ट्रेनिंग, मैच, यात्राएं, जीत, हार, भाईचारा, खुशियां। बहुत सी यादें हैं कहने के लिए. बहुत से चेहरे हैं शुक्रिया अदा करने के लिए। आज मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। अपने स्टेन गन के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए कई यादगार प्रदर्शन किया है।
Announcement. pic.twitter.com/ZvOoeFkp8w
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) August 31, 2021
डेल स्टेन पर एक नजर
- 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी-20 मुकाबले खेले हैं
- टेस्ट में उन्होंने 439 विकेट चटकाये हैं
- 265 मैचों में 23.37 की औसत से 699 इंटरनेशनल विकेट लिए
- उन्होंने 93 मैचों में 439 टेस्ट विकेट
- 125 मैचों में 196 वनडे विकेट
- 47 मैचों में 64 टी20 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी
- डेल स्टेन ने साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया
- तब से वे सीमित ओवरों के मैच खेल रहे थे
- साल 2013 में उन्हें विजडन लीडिंग क्रिकेटर अवॉर्ड\
- साल 2011 और 2014 में उन्हें ICC ODI टीम ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड मिला था
- इसके अलावा 201 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है
इसके साथ साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट क्रिकेट पहली बार खेला था जबकि अगले साल यानी 2005 में अफ्रीका इलेवन के खिलाफ मैच से वन डे में डेब्यू किया था। वहीं टी-20 में स्टेन ने अपना डेब्यू 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलकर किया था।
उनकी गेंदों में गजब की रफ्तार थी और लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर थे। उनके पास रफ्तार और स्विंग दोनों थी इस वजह से वो ज्यादा खतरनाक गेंदबाजों में शुमार थे।