Tuesday - 29 October 2024 - 6:18 PM

ममता ने तोड़ी चुप्पी, BJP पर हमला ,बोलीं -फाइव स्टार होटल में रहिए, दंगे भड़काइये और चले जाइये

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल यहां पर एक बार फिर हिंसा देखने को तब मिली थी जब हुगली में हिंसा का मामला सामने आया था । अब तक की घटना के बाद ममता सरकार पर लगातर बीजेपी हमला बोल रही है।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी और उसके अगले दिन हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार का पर जमकर निशाना साधा है।उधर ममता सरकार ने इस पूरी घटना की जांच सीआईडी से कराने का फैसला लिया है लेकिन बीजेपी ने इस पर ऐतराज जताया है।

बीजेपी चाहती है कि पूरी घटना की जांच एनआईए से कराया जाया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर हमला बोलने के साथ-साथ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

ममता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “यहां केंद्रीय बल आए, एक पांच सितारा होटल में रुके, दंगे भड़काए. उन्होंने फिर बाजेपी के लोगों के साथ बैठक की और वापस चले गए. उनके आने से पहले, सबसे पहले उनसे पूछें कि 100 दिनों के रोजगार (मनरेगा) के लिए पैसा कहां हैं? पहले ये बताओ, फिर बंगाल में दंगे भड़काने के लिए आओ।”

सीएम ममता ने लोगों से आगामी पंचायत चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “मैं आप लोगों के लिए सब कुछ करूंगी, लेकिन आपसे अनुरोध है कि पंचायत और 2024 के चुनावों में दंगे कराने वाली पार्टी बीजेपी का समर्थन न करें।”

बता दे कि स्थानीय मीडिया की माने तो हुगली में रामनवमी थीम पर आयोजित शोभा यात्रा के दौरान जमकर हिंसा हुई थी ।

जानकारी के मुताबिक ये शोभा यात्रा की और की तरफ से नहीं बल्कि बीजेपी की तरफ से निकाली गई थी।
इतना ही नहीं इस यात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे। मीडिया रिपोट्र्स की माने शोभा यात्रा के दौरान हिंसा तब हुई जब दो गुट आपस में भिड़ गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com