जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहां पर लगातार हिंसा हो रही है। इतना ही नहीं बांग्लादेश इस समय पूरी तरह से जल रहा है।
प्रदर्शनकारी सडक़ पर उतरकर हर तरफ नुकसान और तोडफ़ोड़ कर रहे हैं। हालात बेहद खराब हो चुके हैं और सेना स्थिति को संभालने के लिए जुटी हुई लेकिन अब तक स्थिति काबू में नहीं आई है।
इस बीच बांग्लादेश की मुक्ति की याद में बनाई गई एक प्रतिमा को ‘भारत विरोधी उपद्रवियों’ ने नष्ट कर दिया है। इसको लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि बांग्लादेश की मुक्ति की याद में बनाई गई एक प्रतिमा को ‘भारत विरोधी उपद्रवियों’ ने नष्ट कर दिया है।
कांग्रेसी नेता ने टूटी हुई प्रतिमा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि , ‘मुजीबनगर में 1971 के शहीद स्मारक परिसर में स्थित प्रतिमाओं की ऐसी तस्वीरें देखकर दुख हुआ, जिन्हें भारत विरोधी उपद्रवियों ने नष्ट कर दिया। यह भारतीय सांस्कृतिक केंद्र, मंदिरों और कई स्थानों पर हिंदू घरों पर अपमानजनक हमलों के बाद हुआ, जबकि ऐसी खबरें भी आई हैं कि मुस्लिम नागरिकों ने अन्य अल्पसंख्यक घरों और पूजा स्थलों की रक्षा की है। ”